ज़ेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा सबसे बड़ा औधौगिक सेक्टर, भूमि अधिग्रहण को यमुना अथॉरिटी ने दिए 681 करोड़
ग्रेटर नोएडा :यमुना अथॉरिटी जेवर एयरपोर्ट के पास बसाएगी औद्योगिक सेक्टर, जारी की धनराशि
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने गुरुवार को औद्योगिक विकास के लिए सेक्टर का डिवलेप करेगा। इसका नाम सेक्टर—10 होगा और उसके लिए भूमि अधिग्रहण के लिए 681 करोड़ जारी कर दिए है। यह आगामी नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा परियोजना के पास यमुना एक्सप्रेसवे के साथ स्थित है।
यीडा को सेक्टर 10 के विकास के लिए 243.96 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करने की आवश्यकता है। पिछले महीने की शुरुआत में यीडा ने इसी उद्देश्य के लिए 72 करोड़ जारी किए थे। अथॉरिटी अधिकारियों ने बताया कि यह फंड गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन को जारी कर दिया है जो पहले से ही इस परियोजना के लिए और नोएडा अंतर्राष्ट्रीय ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा परियोजना के विस्तार परियोजना के लिए भूमि का अधिग्रहण कर रहा है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया 4 फरवरी 2024 को शुरू की गई थी।
जीबी नगर प्रशासन के अधिकारी के अनुसार, सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन सर्वेक्षण और अन्य औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अब वे भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापन में उचित मुआवजा और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम, 2013 की धारा 15 के तहत आम जनता से आपत्तियां मांगेंगे। प्रशासन की तरफ से अधिनियम की धारा 15 भी लागू की जाएगी। ताकि कोई भी व्यक्ति जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति के बिना अधिग्रहण के लिए अधिसूचित भूमि को खरीद या बेच न सके। वहीं, भूमि अधिग्रहण की सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जमीन का मुआवजा किसानों को देना शुरू कर दिया जाएगा।
यीडा ने हवाई अड्डे के दूसरे चरण के भूमि अधिग्रहण के लिए प्रशासन को पहले ही 3,550 करोड़ जारी कर दिए हैं और किसानों के बीच वितरित करने के लिए आवश्यक 1,400 करोड़ और जारी करने की संभावना है। राज्य सरकार ने 2020 में जेवर में 1,334 हेक्टेयर जमीन यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) को सौंप दी थी – जो कि 100% सहायक कंपनी है।