IPL 2024: रॉयल चैलैंजर्स बैंगलुरु के हीरो कोहली के प्रदर्शन पर आज होंगी सभी की नजर, तोड़ेंगे यह रिकॉर्ड
IPL 2024 : रॉयल चैलैंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली टीम के तीसरे मैच में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं। आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच आज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 10वां मुकाबला खेला जाएगा। कोहली अगर केकेआर के खिलाफ तीन छक्के लगाने में सफल रहे तो वह आईपीएल में किसी फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। पूर्व कप्तान कोहली तीसरे स्थान पर हैं। कोहली अबतक आरसीबी के लिए 239 मैच खेल चुके हैं और उनके बल्ले से 237 छक्के निकले हैं तो वह गेल और डिविलियर्स को पछाड़कर किसी टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
इस मैच में आर्कषण का केंद्र विराट और मिचेल की जंग रहने वाली है। दरअसल, आईपीएल मे ऐसा पहली बार होगा की दोनों दिग्गज आमने सामने होगे। विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में अभी तक दो मैंच खेले है। जिसमें उन्होंने 98 रनों के साथ इस सीजन के सबसे आधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची मे तीसरे पायदान पर है। किंग कोहली ने पंजाब के खिलाफ 77 रनों की पारी खेली थी। इस मैंच मे कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस दौरान उनका स्ट्रामइक रेट 157 से ज्यादा रहा। आरसीबी ने पंजाब किंग्स को चार विकेट से पटखनी दी और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।
बता दें कि कोहली ने 378 टी20 मैचों में 8 शतक और 92 अर्धशतकों की मदद से 12,092 रन बनाए और उनकी औसत 41.26 की रही। उनका सर्वश्रेष्ठ2 स्कोलर 122* रन है। विराट कोहली टी20 में भारत की तरफ से सबसे ज्याबदा और दुनिया में छठे सबसे ज्याउदा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।