Ghaziabad: क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास हुआ भीषण सड़क हादसा, छात्र समेत दो की मौत
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास हुए भीषण सड़क हादसे में ड्राइवर समेत दो की मौत हो गई। मरने वालों में एक छात्र है। क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास छात्रों से भरी कार एक ट्रक में जा घुसी थी। घटना ममें 10 अन्य लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला की क्रॉसिंग रिपब्लिक एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि एक अर्टिगा गाड़ी 11 स्कूली बच्चों को लेकर दिल्ली जामिया जा रही थी। जामिया में सभी बच्चों का एंट्रेस एग्जाम था। एसपी ने बताया कि सभी बच्चों की उम्र 10 से 13 वर्ष है। जैसे ही वे क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में पहुंचे तो पीछे से तेज रफ़्तार में आ रहे कैंटर ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। उसके बाद कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी।
पुलिस का कहना है कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों से हादसे के बारे में जानकारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।