उत्तर प्रदेशलखनऊ
आज़म खां के मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त
कहा, अगर हाई कोर्ट फैसला नहीं देता तो हम दखल देंगे
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आजम खां के मामले में हाईकोर्ट द्वारा फैसला नहीं दिए जाने पर तीखी टिप्पणी कर उस पर नाराजगी जताई है। सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रूख अपनाते हुए कहा कि अगर हाई कोर्ट फैसला नहीं करता तो हम दखल देंगे। सुप्रीम कोर्ट में 11 मई को सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 137 दिनों में फैसला नहीं देना न्याय का माखौल उड़ाना है। आज़म खान को 87 मामलों में से 86 मामलों में जमानत मिल चुकी है।
गौरतलब है कि सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खां इस समय विभिन्न आरोपों में करीब दो साल से सीतापुर के जिला जेल में बंद हैं।