आगरा की मेड की नोएडा में ऐसे हुई मौत, केस में पुलिस पर लगाया परिजनों ने आरोप
नोएडा : आगरा की एक मेड की नोएडा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी । महिला की मौत के बाद पुलिस ने पति को थाने में हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि घटना की जाँच की जा रही है ।
18 मार्च को थाना सेक्टर-142 पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम शहदरा देवेंद्र खारी के मकान में एक महिला मृत अवस्था में मिली है । मौके पर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि महिला मूल रूप से मोहल्ला रसूलपुर, खेरिया मोड़, आगरा कैंट की रहने वाली है तथा पिछले तीन माह से ग्राम शहदरा में देवेंद्र खारी के मकान में किराए पर रहकर सोसाइटी में काम काज करती है। मृतका के शव को बाद पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था, जिसको लेकर परिजन आगरा चले गए। पुलिस द्वारा मृतका के कमरे के बाहर की सीसीटीवी फुटेज को चैक किया गया तो कमरे में किसी भी बाहरी व्यक्ति का आना-जाना नही पाया गया। मृतका के कमरें को सर्वप्रथम उसके पति द्वारा ही खोला गया था, मृतका के पति को तत्समय की समस्त सीसीटीवी फुटेज एवं साक्ष्यों से अवगत कराया गया था। मृतका के पति को हवालात में बैठाये जाने के आरोप को पुलिस ने ग़लत बताया है ।