×
crimeउत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

ग्रेटर नोएडा : लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नशीले पदार्थ की खेप बरामद, धर्मनगरी में होना था सप्लाई

ग्रेटर नोएडा : कासना कोतवाली पुलिस व नारकोटिक्स टास्क फोर्स मेरठ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुएउ दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक कुंतल, एक किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 55 लाख रुपये बताई जा रही है। साथ ही एक कार भी पुलिस ने तस्करों के कब्जे से बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ तस्करी कर लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर कासना कोतवाली पुलिस और मेरठ की नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स सिरसा गोलचक्कर के पास अलर्ट हो गई। पुलिस ने वहां से एक कार को रोककर तलाशी ली तो उससे गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से मथुरा निवासी मोनू राघव और अशोक बघेल को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक कुंलत एक किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कार में सवार होकर आंध्र प्रदेश से गांजा लेकर आ रहे थे। यहां गांजा मथ्रुरा में सप्लाई किया जाना था।

कासना कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। साथ ही इस धंधे में लिप्त अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इसकी सप्लाई चुनाव में तो नहीं की जानी थी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही गांजा के खरीददारों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close