×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

ग्रेटर नोएडा: दहेज में फॉर्च्यूनर और नकदी न मिलने पर विवाहिता की हत्या, पति एवं ससुर को पुलिस ने भेजा जेल

ग्रेटर नोएडा : ईकोटेक—3 क्षेत्र के खेड़ा चौगानपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता के मायकेवालों ने आरोप लगाया है कि दहेज में फॉर्च्यूनर कार और 21 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने पति, ससुर, सास, ननंद और दो जेठ के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली निवासी करिश्मा की शादी खेड़ा चौगानपुर निवासी विकास के साथ 4 दिसंबर 2022 में हुआ था। करिश्मा के भाई दीपक का कहना है कि शादी में गाड़ी के साथ 11 लाख रुपए सोना और अन्य कीमती सामान दहेज में दिया गया था। इसके बावजूद ससुराल वाले खुश नहीं थे। इस बीच करिश्मा को बेटी होने के कारण ससुराल वालों करिश्मा को ज्यादा प्रताड़ित करने लगे थे। करिशमा के परिवारवालों ने कई बार गांव में आकर समाज के लोगों को बुलाकर पंचायत की। मामले को सुलझाने का भी प्रयास किया इसके लिए 10 लाख रुपये करिश्मा के ससुराल वालों को दिए गए लेकिन आरोपियों की दहेज मांग पूरी नहीं हुई।

दीपक ने पुलिस के दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि 29 मार्च को करिश्मा ने अपनी बड़ी बहन को फोन कर बताया कि उसके पति, सास, ससुर, ननद और दो जेठ ने उसकी पिटाई की है। इसके बाद जब दीपक और उनके परिवार वाले मौके पर पहुंचे, तो पता चला कि ससुराल वालों ने करिश्मा की हत्या कर दी है। करिश्मा के पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार दिल्ली स्थित जगतपुर गांव में किया गया। इसके बाद दीपक ने नोएडा के ईकोटेक-3 कोतवाली में पति विकास, ससुर सोम पाल भाटी, सास राकेश, ननद रिंकी और जेठ सुनील और अनिल के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दीपक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर प्रति विकास और ससुर सोमपाल भाटी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close