निःशुल्क कोचिंग के लिए 15 मई तक करें ऑनलाइन आवेदन
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जाएगी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत दी कोचिंग
नोएडा। प्रदेश के आर्थिक रूप से पिछड़े, उत्साही तथा मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए और परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के उद्देश्य से निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है। गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह ने यह जानकारी शुक्रवार को यहां दी।
उन्होंने बताया कि सिविल सेवा परीक्षा, राष्ट्रीय रक्षा एकादमी (एनडीए), सीडीएस., आईआईटी, जेईई., नीट तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना चलाई गई है। इस योजना के तहत इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग को 15 मई तक abhyuday.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इस योजना के बारे में में अधिक जानकारी के लिए अभ्युदय पोर्टल पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।