DC vs KKR : कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम की निगाहें अपनी तीसरी जीत कि और होगी…..जाने मैंच की प्रीडीक्शन
DC vs KKR : विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को कोलकाता और दिल्ली कैपिटल के बीच मैच खेला जाएगा। कोलकाता नाइटराइडर्स अपने पहले दोनों मैच जीत चुकी है। श्रेयस अय्यर की टीम का लक्ष्य लगातार तीसरी जीत पर होगा। वहीं कप्तान ऋषभ पंत के चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ लगाए गए अर्धशतक ने दिल्ली कैपिटल्स का हौसला बढ़ा दिया है। अर्धशतकीय पारी ने न सिर्फ पंत की फॉर्म में वापसी कराई बल्कि दिल्ली को आईपीएल-17 में पहली जीत भी दिलाई।
चेन्नई के खिलाफ 20 रन से मिली जीत में पंत की 51 रन की पारी के अलावा डेविड वॉर्नर (52) और पृथ्वी शॉ (43) के बीच निभाई गई पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी रही। दिल्ली को कोलकाता के खिलाफ वॉर्नर-शॉ से बेहतर शुरुआत की उम्मीद है। उसकी के साथ खलील अहमद ने भी चेन्नई के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की। आरसीबी पर जीत के साथ कोलकाता को अब दिल्ली कैपिटल्स से भी मैच जीतने पर निगाहे टिकाए हुए है। इसके लिए आद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर और फिल सॉल्ट का जबरदस्त फॉर्म में होना है। दिल्ली को इन तीनों से ही सतर्क रहना होगा। कप्तान श्रेयस ने भी आरसीबी के खिलाफ नाबाद 39 रन बनाए थे। उसके पास रिंकू सिंह जैसा फिनिशर है। नवोदित हर्षित राणा की गेंदबाजी ने कोलकाता को अतिरिक्त ताकत प्रदान की है।
किसका पलड़ा भारी
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कांटे की टक्कर रही है, लेकिन दोनों टीमों के मौजूदा फॉर्म को देखें तो श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. खासकर, जिस अंदाज में केकेआर के बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे हैं, ऋषभ पंत के लिए चुनौती आसान नहीं होगी.
विशाखापट्टनम की पिच रिपोर्ट
विशाखापट्टनम की पिच पर बल्लेबाज आसानी से रन बनाते हैं. इस पिच पर बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने में परेशानी नहीं होती है. लेकिन गेंदबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ जाती हैं. विशाखापट्टनम की पिच पर गेंदबाजों के लिए चुनौती बड़ी होती है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि दोनों टीमों के गेंदबाज किस तरह मुश्किल चुनौती का सामना करते हैं. अब तक इस मैदान पर 14 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 7 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने बाजी मारी है. जबकि 7 बार दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को जीत नही मिली है
दिल्ली कैपिटल्स
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा और खलील अहमद.
कोलकाता नाइट राइडर्स
फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा और अंगकृष रघुवंशी.