ग्रेटर नोएडा : नामांकन में पहुंचे विधायक धीरेंद्र सिंह ने किया बड़ा दावा, ज़ेवर से रिकोर्ड मतों से जीतेंगे गौतमबुद्ध नगर लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा
ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा ने बुधवार को नामांकन किया है। नामांकन के दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, नोएडा विधायक पंकज सिंह समेत भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा नेताओं ने डॉ. महेश शर्मा को रिकॉर्ड मतों से जीताने का दावा किया है।
डॉ. महेश शर्मा ने करीब 12 बजे पहुंचकर सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के बाद डॉ महेश शर्मा नॉलेज पार्क स्थित शारदा यूनिवर्सिटी पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं व समर्थकों को संबोधित किया। नामांकन में पहुंचे जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीतेंगे। वहीं, जेवर की जनता घरों से निकलकर महेश शर्मा के समर्थन में वोट करेगी। साथ ही जेवर से भारी मत करेगी।