नोएडा: मतदान के दिन कंपनी और दफ्तरों में काम करने वालों को मिलेगी छुट्टी, मिलेगा वेतन
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। गुरुवार को दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रकिया भी समाप्त हो रही है। ऐसे में जिला प्रशासन मतदान प्रतिशत बढ़ावाने पर जोर दे रहा है। इसके लिए लगातार मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में औद्योगिक एवं कॉरपोरेट ऑफिस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अधिकारियों द्वारा जनपद में विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि जनपद के मतदाता जागरुक होकर 26 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होंने कहा कि औद्योगिक एवं कॉरपोरेट ऑफिस के प्रतिनिधियों के द्वारा भी अपने-अपने अधिष्ठानों में कार्यरत कर्मकारों को मतदान के लिए जागरूक किया जाए एवं मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश भी प्रदान किया जाए। ताकि ज्यादा से ज्यादा कर्मकार मतदान कर सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके संस्थानों में कार्यरत कर्मचारी मत का प्रयोग कर सके। साथ ही उन्हें वेतन भी दिया जाए।