ग्रेटर नोएडा: चाकू की नोक पर अगवा कर युवक के एटीएम से निकलवाए पैसे, सीमा विवाद में उलझी पुलिस
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के दो थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई। ग्रेटर नोएडा के एक युवक ने अपने परिजनों को फोन पर सूचना दी कि अल्फा-1 सेक्टर से चाकू की नोक पर बदमाशों ने उसके एटीएम से पैसे निकलवाए है। कुछ ही देर बाद उसका फोन बंद हो गया। परिजनों का आरोप है कि सूरजपुर और बीटा-2 पुलिस एक-दूसरे का थाना क्षेत्र का मामला बताकर उन्हें टरका रही है। उधर, एसपी का कहना है कि युवक के परिजनों के पुलिस संपर्क में है।
जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के एक युवक ने अपने घर फोन किया। फोन करके उसने अपने परिजनों को बताया कि चाकू की नोक पर बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। उसके एटीएम से पैसे भी निकलवाए है। रुपये अल्फा कमर्शियल बेल्ट के एटीएम से निकलवाए गए है। मामले की सूचना सूरजपुर पुलिस को दी गई। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने बीटा-2 कोतवाली का मामला बताकर वहां से टरका दिया। उधर, बीटा-2 पुलिस ने भी कार्रवाई करने से पल्ला झाड़ लिया। दरअसल, युवक की आखिरी लोकेशन सूरजपुर कोतवाली एरिया के जैतपुर गांव में मिली है।
एसपी का कहना है कि सूरजपुर व बीटा-2 कोतवाली के प्रभारी के संज्ञान में घटना है। दोनों मामले की जांच में जुटे है। परिजनों के सम्पर्क कर युवक की तलाश की जा रही है। उधर, सीसीटीवी फुटेज व घटना स्थल के आसपास का निरीक्षण किया जा रहा है। घटना का खुलासा करने के लिए दोनो थानों से टीम गठित कर दी गयी है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के जैतपुर गांव के पास उसकी आखिरी लोकेशन मिली है।