Greater Noida News : लोकसभा चुनाव से पहले वेस्ट यूपी से पुलिस ने पकड़ी हथियारों की फैक्ट्री, पुलिस से बचने के लिए बुलंदशहर शिफ्ट करने की थी प्लानिंग
ग्रेटर नोएडा: ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस ने सोमवार को अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने वाले औजार और असलाह बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी अवैध असलहों की इस कंपनी को बुलंदशहर शिफ्ट करने वाले थे। लेकिन उससे पहले ही सभी आरोपी वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
ऐसे किए गए गिरफ्तार
लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस की एक टीम खेडा चौगानपुर गोल चक्कर पर बैरियर लगाकर संघन चैकिंग कर रही थी। इस दौरान अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध शस्त्र एवं अवैध नारकोटिक्स की बरामदगी के लिए पुलिस के सीनियर अफसरों के निर्देश पर चेकिंग की जा रही है। उसी दौरान पुलिस को एक ब्रेजा कार आती हुई दिखाई दी। जिसपर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। पुलिस ने कार को रोक कर तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में अवैध हथियार और उन्हें बनाने का सामान मिला।
मैकेनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका है आरोपी
मुख्य आरोपी शाहफहद ने मकैनिक इन्जीनियरिंग में एकेजी कॉलेज गाजियाबाद से 2011 में डिप्लोमा किया है। उसने अपनी पत्नी के नाम पर पार्ट्स बनाने की कंपनी खोल रखी है। जिसमें वह दिखाने के नाम पर खराद का काम करता हैं। यह कंपनी जिला गाजियाबाद में मोर्टा इण्डस्ट्रियल एरिया में अपना एक प्लॉट लेकर खोल रखी है। लेकिन उसमें काम अवैध शस्त्र निर्माण के कल पुर्जे तैयार करना हैं। जब कोई ग्राहक अभियुक्तों से संपर्क करता है, तो आरोपी उसे तमंचा एवं पिस्टल उसकी मांग के अनुसार उपलब्ध करा देते हैं। एक तमंचा लगभग 10 हजार रुपये और पिस्टल लगभग 80 हजार रुपये की कीमत का बेचते थे।
2023 में किया जा चुका है गिरफ्तार
आरोपी ने कलपुर्जों को तैयार करने के लिए यह कंपनी पहले एसएचआर इंडिया कंपनी के नाम से थी। जिसका मालिक शाहफहद उर्फ शानु था। जुलाई वर्ष 2023 में यूपी एसटीएफ ने आरोपी को अवैध शस्त्रों एवं कलपुर्जों के साथ गिरफ्तार किया था। अभियुक्त ने इस फैक्ट्री का नाम बदल दिया और अपनी पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड करा दी थी। आगामी लोकसभा के चुनाव के कारण पुलिस के डर से आरोपी ने कंपनी के कलपुर्जों के निर्माण का काम अपने मूल निवास बुलंदशहर में स्थापित करने की योजना बना ली।
पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने गाजियाबाद के डासना निवासी शाहफहद पुत्र नसीम अहमद, शाहदरा के लोनी बॉर्डर निवासी बादल पुत्र रवि, मेरठ निवासी शिवमपाल पुत्र नेपाल सिंह और गाजियाबाद के नंदग्राम निवासी सादिक पुत्र नासिर के रूप में की है।
यह सामान किया बरामद
शाहफहद से पुलिस ने एक पिस्टल, दो कारतूस व अन्य आरोपियों के कब्जे से तीन तमंचा, तीन कारतूस, कार से पांच तमंचा बरामद किए है। इसके अलावा देशी तमंचे/पिस्टल निर्माण के पुर्जे एवं औजार बरामद किए गए है। जिसमें स्लाइड लॉक 111, सेफ्टी लॉक 165, साइड 114, स्लाइड लॉक रिटेनर 100, ट्रैगर 30, हाउसिंग 51, बाइस 5, बर्नियर कैलिबर 4, सीक लैम्प 4, माईक्रोमीटर एक, रोड बैरर पांच, डिग्री स्केल एक, प्लास एक, हथौडी, पेचकस, एलकी आदि सामान बरामद किया है।