×
खेलब्रेकिंग न्यूज़

IPL 2024 : गेदबाजों के लिए वरदान यह पिच? जानिए हैदराबाद और पंजाब के बीच मैच का हाल

IPL 2024 : आईपीएल 2024 के मैच में पंजाब किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होना है। यह मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादविंदर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में 9 अप्रैल को खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम 7. 30 बजे से होगी, जबकि टॉस 7 बजे होगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बराबरी की अहमियत रखेगा। पंजाब और हैदराबाद की टीमें आईपीएल 2024 की अंक तालिका में पांचवें और छठे स्थान पर मौजूद है। दोनों टीमों ने अपने-अपने पिछले मैचों में जीत हासिल की थी।

बात करें पंजाब के महाराजा यादविंदर सिंह स्टेडियम की पिच की तो इस मैदान पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है, जिसकी वजह से टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करती है। इस पिच पर स्पिन गेंदबाज से ज्यादा तेज गेंदबाज विकेट लेते हुए नजर आते हैं। पंजाब किंग्स की टीम ने यहां 56 मैच खेले, जिसमें से 30 मैच में उसे जीत दर्ज कि।
इस मैदान पर आईपीएल का पहला मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था। मुकाबले में दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रन बनाए थे। फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने जीत दर्ज कर ली थी। ऐसे में यही कहा जा सकता है कि यहां बैटिंग करने वाली टीम का पलड़ा भारी नजर आता है।

मैच की प्रिडिक्शन
इस सीज़न में वैसे तो हैदराबाद और पंजाब अपने 2-2 मैच जीते हैं. तो दोनों टीमों में से किसका पलड़ा रहेगा भारी। यह कहना थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन हैदराबाद की ताबड़तोड़ बैटिंग पंजाब पर हावी हो सकती है। ऐसे में हमारा प्रिडिक्शन यही कहता है कि मुकाबले में हैदराबाद का पलड़ा पंजाब पर भारी हो सकता है।

सनराइजर्स हैदराबाद- अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन।

पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, सैम करेन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close