×
आलेखउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरराजनीतिराज्य
Trending

विवाह में हो रही है देरी तो ये करें उपाय

 एस्ट्रोलॉजर डॉ पूजा भाटिया के मुताबिक इसके पीछे वास्तु शास्त्र भी एक बड़ी वजह होती है

नोएडा : जीवन के 16 संस्कारों में विवाह भी एक महत्वपूर्ण संस्कार है, संतान को जन्म देने और वंश चलाने के लिए भी विवाह होना आवश्यक है,कॉरपोरेट कल्चर के इस युग में करियर की भागदौड़ के बीच विवाह की उम्र लगातार बढ़ती जा रही है और कई बार तो ऐसा भी होता है कि योग्य युवक युवती का विवाह सही उम्र में नहीं होता या कई बार तो हो ही नहीं पाता,
         एस्ट्रोलॉजर डॉ पूजा भाटिया के मुताबिक इसके पीछे वास्तु शास्त्र भी एक बड़ी वजह होती है, .डॉ पूजा भाटिया बताती हैं कि
वास्तुशास्त्र के अनुसार कई बार घर में वास्तु दोष होने के कारण विवाह योग्य युवक-युवतियों के विवाह में देरी हो जाती है और काफी कोशिश करने के बाद भी विवाह के लिए उचित वर-वधू नहीं मिल पाते हैं,कोई न कोई अड़चन आ जाती है। ऐसे में कुछ सामान्य और सरल उपाय करके इन वास्तु दोषों को समाप्त किया जा सकता है,इन सरल उपायों में  जिस व्यक्ति का विवाह होने में देरी हो रही हो है, उसके शयनकक्ष में मैन्डरिन बत्तखों के जोड़े की मूर्ति लगाएं जिसमें एक नर एवं एक मादा होनी आवश्यक है। विवाह शीघ्र होगा और जीवन साथी प्रेम करने वाला मिलेगा।
• विवाह योग्य युवक-युवतियों के शयनकक्ष के अन्दर दक्षिण-पश्चिम दिशा में दो एक्टीवेटेड क्रिस्टल रखें। इससे विवाह शीघ्र होगा और उत्तम जीवनसाथी मिलेगा।
• कन्या का कमरा उत्तर-पश्चिम दिशा यानी वायव्य कोण में होने से विवाह संबंधित अड़चनें नहीं आतीं
• विवाह की चाहत रखने वालों का पलंग इस प्रकार लगाना चाहिए कि उसे दोनों तरफ से उपयोग में लाया जा सके। दोनों तरफ से दीवार से सटा पलंग विवाह में रूकावट बन सकता है।
• विवाह योग्य बच्चों के कमरे का रंग अत्यधिक गहरे,भूरे,नीले एवं काले रंगों का प्रयोग नहीं करना चाहिए,ऐसे रंग नकरात्मक ऊर्जा के स्तर में वृद्धि करते है. रंग हल्का गुलाबी या कोई भी आँखों को सुंदर लगने वाला होना चाहिए
• विवाह की इच्छा रखने वालों को अपने शयन कक्ष में उत्तर दिशा की दीवार पर राधा-कृष्ण,शिव-पार्वती या किसी विवाहित जोड़े की तस्वीर लगाने से विवाह के शीघ्र होने की संभावना बढ़ जाती है।
• वास्तु के मुताबिक विवाह योग्य लड़के-लड़कियों को शादी और रिश्तों से संबंधित परेशानियों से बचने के लिए उत्तर दिशा की ओर पैर करके सोना चाहिए.
 • वास्तु के अनुसार काला रंग निराशा का प्रतीक माना गया है.  विवाह योग्य लड़के-लड़कियों को काले रंग के कपड़े से दूरी बनाकर रखनी चाहिए पीले या हरे रंग के कपड़े पहनना युवाओं के लिए शुभ माना जाता है
• विवाह योग्य लड़के-लड़कियों को एक से ज्यादा दरवाजे या खिड़कियों वाले कमरे में सोना चाहिए
• विवाह योग्य लड़कियों के कमरे में पियोनिया के फूलों की पेंटिग लगाई जा सकती है। पियोनिया को ‘फूलों की रानी’ कहा जाता है। पियोनिया के फूल सौन्दर्य, प्यार व रोमांस के प्रतीक हैं। पियोनिया का फूल सामान्य रूप से महिलाओं से संबंधित फूल माना जाता है। घर में ड्राइंगरूम में पियोनिया के फूलों की पेंटिंग लगाने से शादी योग्य लड़कियों के लिए अच्छे रिश्ते आने शुरू हो जाते हैं।
• उत्तम पति की प्राप्ति के लिए श्रद्धा पूर्वक शिव मंदिर में पूजा अर्चना करें। अगर संभव हो, तो सोलह सोमवार का व्रत भी करें।
• मान्यता है कि अविवाहित लोगों को सोते समय पैर हमेशा उत्तर की ओर रखना चाहिए. इस क्रम आपका सिर दक्षिण दिशा की तरफ नहीं होना चाहिए.

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close