×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Noida News : बिरयानी खाने पर जमकर हुआ उत्पात, मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन

नोएडा न्यूज : कोतवाली सेक्टर-63 क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में बिरयानी को लेकर जमकर बवाल हुआ। बिरयानी के पैसे मांगने पर दो युवकों ने दुकान को जमकर पीटा। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव किया। लोगों का कहना है कि बिरयानी वाले की गलती है। पुलिस फिर भी उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों ने बिरयानी के रुपये न देने पर दुकानदार के साथ मारपीट की।

सेंट्रल जोन के एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि गांव वाजिदपुर में मूलरूप से जिला रामपुर का मुशाहिद दुकान पर बिरयानी बेचता है। वह दुकान पर बिरयानी बेच रहा था। उसी दौरान वाजिदपुर गांव के कपिल यादव अपने साथी विनय के साथ बिरयानी खाने पहुंचा। मुशाहिद का आरोप है कि जब उसने बिरयानी खाने के बाद जब रुपये मांगे तो आनाकानी करने लगे। इसी को लेकर दुकानदार और ग्राहकों में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि कपिल यादव और विनय ने दुकानदार युवक को सड़क पर गिराकर लात-घूंसों से पीटा। पिटाई का यह वीडियो पड़ोस की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि एक आरोपी विनय शहीद भगत सिंह सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष है। मुशाहिद की तहरीर पर कोतवाली 63 पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close