उत्तर प्रदेशखेल

RR vs GT : गिल की पारी से जीती गुजरात टाइटंस, RR को हराया

आइपीएल 2024  : राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था। इस मैच को गुजरात टाइटंस की टीम ने 3 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस दौरान आरआर ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 196 रन बनाए हैं और मैच की आखिरी गेंद पर गुजरात टाइटंस ने यह मैच अपने नाम किया। जीटी ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 199 रन बनाए। इस सीजन की राजस्थान रॉयल्स की ये पहली हार है। साथ ही आखिरी दो ओवरों में मैच राशिद खान ने अपनी टीम के नाम कर दिया। इस धमाकेदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

गिल ने खेली 72 रनों की धमाकेदार पारी

साई सुदर्शन और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी हुई, जिसे कुलदीप सेन ने अपने पहले ही ओवर में तोड़ा। उन्होंने साई सुदर्शन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाकर आउट हो गए। गुजरात के खिलाफ विजय शंकर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। दरअसल, जिस वक्त विजय शंकर आउट हुए टीम का स्कोर 111 था। उन्हें चहल ने बोल्ड किया। इसके बाद जिम्मेदारी शुभमन गिल पर पड़ गई, लेकिन वह 133 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें संजू सैमसन ने स्टंप आउट किया। गिल ने इस मुकाबले में 163.63 के स्ट्राइक रेट से छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 72 रनों की दमदार पारी खेली। इस मैच में शाहरुख खान ने 14 रन बनाए। राजस्थान के लिए कुलदीप सेन ने तीन विकेट चटकाए जबकि चहल को दो और आवेश खान को एक सफलता मिली।

आखिरी ओवर का रोमांचक मैच

18 ओवर के बाद टीम को 12 गेंदों में 35 रन की जरूरत थी। क्रीज पर राशिद खान दो गेंदों में दो रन और राहुल तेवतिया सात गेंदों में 11 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे। पारी का 19वां ओवर कुलदीप सेन फेंकने आए जिन्होंने 20 रन दिए। इस ओवर में उन्होंने दो वाइड और एक नो बॉल फेंकी। आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए पांच गेंदों में 11 रन की जरूरत थी। आवेश खान के खिलाफ पहली गेंद पर राशिद ने चौका मारा। अब टीम को चार गेंदों में नौ रनों की दरकार थी। आवेश के खिलाफ राशिद खान ने एक और चौका लगाया। इस ओवर की चौथी गेंद पर राशिद ने एक्स्ट्रा कवर की तरफ जोरदार शॉट मारा और तीन रनों के लिए दौड़ गए। हालांकि, तीसरे रन को पूरा करने से पहले तेवतिया रनआउट हो गए। अब टीम को जीत के लिए आखिरी गेंद पर दो रन की जरूरत थी। नूर अहमद नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद थे जबकि राशिद खान ने स्ट्राइक संभाली। उन्होंने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर चार रन के लिए दमदार शॉट मारा और टीम को जीत दिलाई।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close