LSG बनाम DC के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, दिल्ली के सामने बड़ी चुनौती
IPL 2024: IPL 2024 का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 12 अप्रैल को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के पिछले प्रदर्शन की बात करें तो LSG ने अपना पिछला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था, जहां उन्हें 33 रनों से जीत मिली थी। वहीं, दिल्ली ने अपना पिछला मुकाबला मुंबई के खिलाफ खेला था और वहां उन्हें 29 रन से हार का सामना करना पड़ा था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक 4 मुकाबले खेले, जिसमें से 3 मैच में टीम को जीत और 1 में हार मिली है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस सीजन 5 मैच खेले हैं, जिसमें से 1 में जीत और 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ की टीम ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने अभी तक कुल 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें तीन में जीत मिली है और एक में हार। लखनऊ छह अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। साथ ही इस सीजन दिल्ली की टीम का हाल काफी बुरा रहा है। DC ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें सिर्फ एक में जीत मिली है और वो पॉइंट्स टेबल में इस वक्त आखिरी पायदान पर हैं। ऋषभ पंत को छोड़कर कोई भी दिल्ली का बल्लेबाज इस सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। वहीं गेंदबाजों ने दिल्ली को हर मौके पर निराश किया है। ऐसे में दिल्ली को अगर लखनऊ के खिलाफ मैच जीतना है तो उन्हें अपनी टीम में कुछ बड़े बदलाव करने होंगे।
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, झाय रिचर्डसन, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा, खलील अहमद