Greater Noida News : लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा के इंताजाम के दावों की खुली पोल, स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला की सोने की चैन लूटी
ग्रेटर नोएडा : लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस क्षेत्र में पूरी मुस्तैदी का दम भर रही है। उसके बाद भी बदमाशों के हौंसले बुलंद है। शनिवार सुबह बदमाशों ने एक महिला को निशाना बनाया। हथियार बंद बदमाश महिला से दिन—दहाड़े हथियारों के बल पर चेट लूट कर फरार हो गए। हालांकि, इस दौरान बदमाश स्कूटी नहीं ले जा सके। आस—पास के लोगों ने स्कूटी को पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, सूरजपुर कोतवाली इलाके ओमिक्रॉन—3 में स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला से उसकी सोने की चैन लूट ली। महिला ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आस—पास के लोगों की भीड़ मौके पर इक्टठा हो गई। उधर, बदमाशों को भागता देख पुलिस ने उनका पीछा किया। इसी बीच बदमाश अपनी स्कूटी छोड़कर वहां से भागने में कामयाब हो गए। घटना की सूचना मिलने पर सूरजपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए कई टीमों को गठन किया है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रास्ता रोककर पकड़ी स्कूटी
लूट की सूचना मिलने पर आस—पास के लोगों की भीड़ ले बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। इसी बीच रास्ता बंद देखकर स्कूटी को वहीं छोड़कर भाग गए। सूरजपुर कोतवाली पुलिस का कहना है कि स्कूटी के नंबर के आधार पर जांच की जा रही है। वहीं, आस—पास लगे सीसीटीवी के जरिए भी बदमाशों का सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है।
बता दें कि, लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को अपने—अपने एरिया में संघन तलाशी के निर्देश दिए है। साथ ही घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हुए है। पुलिस की टीम जगह—जगह वाहन चेकिंग कर रही है।