नोएडा

PBKS vs RR: रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से जीता राजस्थान, पंजाब के नाम यह रिकॉर्ड

PBKS vs RR: आईपीएल 2024 का मैच पंजाब किंग्स के लिए अब तक कुछ खास नहीं रहा है। राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया। पंजाब की ये इस सीजन में 6 मैचों में चौथी हार है। वही टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने आशुतोष शर्मा की 31 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 147 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान ने सात विकेट खोकर 152 रन बनाए और तीन विकेट से मैच मे जीत हासिल की ।

वही राजस्थान ने प्वाइंट्स टेबल में अपना पहला स्थान बरकरार बना हुआ है। पंजाब किंग्स चार अंकों के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गई है। राजस्थान की टीम ने इस टारगेट को 1 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया, जिसमें टीम के लिए शिमरन हेटमायर ने बल्ले से अहम भूमिका निभाते हुए सिर्फ 10 गेंदों में 27 रनों की नाबाद पारी खेली ।

यशस्वी और तनुष के बीच हुई अर्धशतकीय की साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी हुई थी। यशस्वी जायसवाल 39 और तनुष कोटियन 24 के बीच पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी हुई। टीम को तीसरा झटका कप्तान संजू सैमसन के रूप में लगा जिन्हें कगिसो रबाडा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह एक चौके और इतने ही छक्के की मदद से 18 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, शिमरोन हेटमायर 27 रन बनाकर नाबाद रहे। उनका साथ ट्रेंट बोल्ट ने दिया जो बिना खाता खोले नाबाद रहे। हेटमायर ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर जोरदार छक्का लगाया और मुकाबला राजस्थान की झोली में डाल दिया। इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। पंजाब के लिए सैम करन और कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट चटकाए। जबकि अर्शदीप सिंह, लियाम लिविंगस्टोन और हर्षल पटेल को एक-एक विकेट ही मिली पाया।

पंजाब की प्लेऑफ की राह मुश्किल
आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 2 में जीत और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वही पंजाब किंग्स के इस सीजन 8 मुकाबले और खेलने बाकि हैं साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें इन सभी में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। पंजाब अभी प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है

पॉवरप्ले में पंजाब के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड
इस मैच में पंजाब किंग्स के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। जहां पॉवरप्ले में पंजाब ने 38/1 का स्कोर बनाया। वही आईपीएल 2024 का यह चौथा सबसे कम स्कोर है। इस लिस्ट में शीर्ष पर पंजाब का ही नाम दर्ज है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में टीम ने पॉवरप्ले में 27/3 का स्कोर बनाया था।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close