नोएडा

KKR vs LSG: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने होम ग्राउड पर खेलेगी सीजन का पहला मैच, जानिए यह भी जानकारी

KKR vs LSG: आईपीएल के मैच में कोलकाता नाइट राइटर्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से रविवार को दोपहर 3:30 बजे ईडन गार्डन स्टेडियम में होगा । दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइटर्स अपने होम ग्राउड पर रविवार को आईपीएल के मैच में मंयक यादव के बिना उतर रही लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उतरेगी तो उसका लक्ष्य जीत की राह पर लौटने का होगा। दोनो टीमों ने तीन तीन जीत दर्ज की है। साथ ही दोनों ही टीमें इस मैच के ज़रिए सीज़न में अपनी-अपनी चौथी जीत हासिल करना चाहेंगी। केकेआर बेहतर नेट रनरेट के चलते प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है, जबकि लखनऊ चौथे नंबर पर नज़र आ रही है. ऐसे में आज का मुकाबला जीत लखनऊ की टीम कोलकाता से नंबर 2 की पोज़ीशन छीनना चाहेगी।
वही तीनो मैचों में 200 पार का स्कोर बनाने वाली केकेआर अपने पिछले मैच मे चेन्नई के खिलाफ 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। ऊंगली की चोट के कारण नीतिश राणा यह मैंच भी नही खेल पाएगे। KKR को अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ हार मिली। दूसरी और लखनऊ को तेज गेंदबाज मंयक यादव की कमी खलने वाली है, जो बाजू की मासंपेशी मे खिचान के कारण खेल से बाहर है।साथ ही मंयक यादव की जगह मोहसिन खान को मौका मिल सकता है।

पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजी के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 164 है। तेज गेंदबाजों ने अब तक यहां 512 विकेट लिए हैं और स्पिनरों ने 388 विकेट गिराए हैं। कोलकाता का ईडन गार्डन्स बल्लेबाज़ों लिए जन्नत माना जाता है। मौजूदा सीज़न में इस वेन्यू पर एक मैच खेला जा चुका है, जिसमें बल्लेबाज़ पूरी तरह हावी दिखाई दिए थे। इकलौता मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था। मैच में दोनों ही टीमों ने 200 रनों का आंकड़ा पार किया था। आज के मैच में भी पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है, जिसके फलस्वरूप फैंस हाई स्कोरिंग मैच देख सकते हैं। हालांकि यहां तेज़ गेंदबाज़ों को मदद भी मिलती है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close