Noida News : गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर आज से शुरू हुआ चुनाव, डाले जा रहे हैं वोट
नोएडा न्यूज : गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान की तैयारी करने में जिला प्रशासन जुटा है। कोविड पॉजटिव, दिव्याग और बुजुर्ग (आयु-85 वर्ष से अधिक) का वोट घर पर ही डलवाई जाएगी। कोविड पॉजटिव, दिव्याग और बुजुर्ग का वोट डाक दुवारा डलवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभाओं में पोस्टल बैलट से मतदान कराने के लिए 20 टीमें मतदान करा रही है। इसके अलावा बुलंदशहर की सिकंदराबाद और खुर्जा सीट पर भी मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दोनों विधानसभा को गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट में समाहित किया गया।
दादरी, नोएडा और जेवर विधासनसभा क्षेत्र में 15 और 16 अप्रैल को वोट डलवाने का अभियान शुरू हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि डाक मतपत्र द्वारा मतदान की सुविधा 15 अप्रैल और 16 अप्रैल 2024 को घर पर ही उपलब्ध कराई जा रही है।मतदान के लिए नोएडा विधानसभा में आठ टीम, दादरी में तीन और जेवर विधानसभा क्षेत्र में 9 टीमें गाठित की गई है। प्रत्येक मतदान टीम में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, माईक्रो ऑब्जर्वर एवं वीडियों ग्राफर को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा में टीम 15 और 16 अप्रैल को घर—घर जाकर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराने का कार्य करेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि ने बताया कि सिकंदराबाद और खुर्जा विधानसभा में पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राजनैतिक दल एवं प्रत्याशी गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र स्वंय अथवा अपने प्रतिनिधि को भेजकर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन कर सकते है।