विदेशी शराब की 22 बोतलों समेत दो तस्कर दबोचे
नोएडा-दिल्ली बाँर्डर पर चेकिंग के दौरान पकड़ में आए शराब तस्कर
नोएडा। ई-रिक्शा में अवैध रूप से ले जाए जा रहे विदेशी शराब की 22 बोतलों के दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तस्करों के पास से जो शराब बरामद हुई है वह सिर्फ दिल्ली में ही बिक्री के लिए थी।
जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने शनिवार को यहां बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले में अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 गौरव चन्द और आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रवि जायसवाल द्वारा दिल्ली-गौतमबुद्ध नगर बॉर्डर पर रोड़ चेकिंग में एक वाहन ई-रिक्शा से 22 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। यह शराब सिर्फ दिल्ली राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य थी। इसी के साथ ही शराब तस्करी के दो आरोपियों राजू शर्मा और वीरेंद्र सिंह निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ थाना सेक्टर-24 नोएडा में विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा गया।
उन्होंने कहा कि जिले में आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।