Noida News : शख्स की आत्महत्या के मामले में आया नया मोड, पुलिस ने छह के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, पैसा बना जान का दुश्मन?
नोएडा न्यूज : नोएडा के फेस-2 कोतवाली क्षेत्र में एक शख्स ने की आत्महत्या के मामले में सोमवार को नया मोड आ गया है। मतक के भाई ने उसकी आत्महत्या के पीछे नई वजह बताई है। जिसके मुताबिक, उसके भाई को आत्महत्या के लिए उकसाया गया था। उन्होंने इस मामले में दो महिला समेत छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि, मूलरूप से बदायूं गांव निवासी एक शख्स ने 23 दिसंबर 2023 को भंगेल में फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के भाई रफ्तपुर ने बताया कि उसके भाई की आत्महत्या के मामले में उस समय भी पुलिस को आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की शिकायत दी थी। लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। तभी से पीड़ित आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए चक्कर काट रहे थे। परेशान होकर उन्होंने कोर्ट का सहारा लिया।
इस मामले में सतवीर, भूरे, किशानपाल, अर्जुन, बाला और मीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि इन आरोपियों ने उनके भाई अजय पाल से करीब चार लाख रुपये उधार लिए थे। लेकिन रुपये वापस नहीं दिए। पैसे मांगने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। सभी आरोपियों से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली।