Noida News : मुठभेड़ के बाद पंखिया गिरोह के बदमाश पुलिस ने किए गिरफ्तार, नेवी अधिकारी के घर डाली थी डकैती
नोएडा न्यूज : बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि पुलिस ने दूसरे बदमाश को कॉबिंग के बाद गिरफ्तार किया है। फरार हुए बदमाश दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। पकड़े गए बदमाशों में एक बदमाश पंखिया गिरोह का सदस्य है, जिसने 2022 में नेवी के आधिकारिक के वहां डकैती डाली थी।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल जिला शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर के गांव नगला पंखिया निवासी गुड्डू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उसके साथी दिल्ली निवासी बाबू पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है। एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि देर रात कोतवाली बीटा 2 पुलिस थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। चुहरपुर अंडरपास के पास सर्विस रोड पर पुलिस को ऑटो में सवार को संदिग्ध लोग दिखाई दिए। पुलिस ने जब उनको रोकने का प्रयास किया उन लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश गुड्डू को घायल अवस्था में और बाबू को कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है अन्य दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर ऑटो में सवार होकर दिन में रेकी करते थे। बाद में वारदात को अंजाम देते थे। पिछले महीने इसी गिरोह ने बीटा-2 क्षेत्र में आईएफएस सोसाइटी में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। यह विला मर्चेट नेवी के अधिकारी का है। पुलिस ने उनके पास से जूलरी से भरा बैग, दो तमंचे कारतूस और घटना में इस्तेमाल होने वाला ऑटो और चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं।