ग्रेटर नोएडा : लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस ने पकड़ी असलाह की फैक्ट्री, भारी मात्रा में सामान किया बरामद
ग्रेटर नोएडा: दादरी कोतवाली पुलिस ने बुधवार को अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार और बनाने के उपकरण बरामद किए है। पकड़ा गया आरोपी गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था। जिसपर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने उसके कब्जे से क बाइक भी बरामद की है। पुलिस अभी उसके दूसरे साथी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को दादरी एरिया में अवैध असलाह की फैक्ट्री चलने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने दतावली गांव से करीब 800 मीटर पहले अंसल की खंडहर पड़ी एक बिल्डिंग में छापेमारी की। यहां से पुलिस ने कठहैरा रोड नई आबादी निवासी जावेद उर्फ जावर पुत्र मुस्ताक पटेल उर्फ मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया। यह मूलरूप से दनकौर के बिलासपुर कस्बा के सिरजा खानी मौहल्ला का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि वह अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर अवैध तमंचा बनाता है और उन्हें बेचकर पैसे कमाते है। उसके साथ ही पुलिस तलाश कर रही है।
आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। जिसपर पुलिस ने 25 हजार का इनामी घोषित किया था। पुलिस का कहना है कि इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें वह लगातार फरार चल रहा था। सीनिर अधिकारियों के निर्देश पर उसपर इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से आठ तमंचा, एक पौनी, एक आधा बना हुआ तमंचा, लोहा गर्म करने की भट्टी, हथोड़े, सात लोहे की नाल आदि सामान बरामद किया है। इसपर गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न थानों में 25 मुकदमे दर्ज है।