Noida News : गठबंधन प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नागर के लिए राजस्थान का यह बड़ा नेता भी करेंगे जनसभा, अखिलेश यादव की रैली की तैयारियां पूरी
नोएडा न्यूज : गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी की जीत को लेकर गठबंधन पूरी ताकत झोक रहा है। गठबंधन के स्टार प्रचारक सपा प्रमुख अखिलेश यादव और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट के 26 अप्रैल को मतदान के दिन से पहले गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र में प्रचार करने की उम्मीद है।
सपा प्रवक्ता प्रदीप भाटी ने बताया कि गौतमबुद्धनगर में चुनाव प्रचार के लिए सचिन पायलट को लाकर भारतीय गठबंधन का लक्ष्य ग्रेटर नोएडा से उनका अधिकतम जुड़ाव बनाना है। सचिन पायलट ग्रेटर नोएडा के रहने वाले है। साथ ही उनकी गुर्जर समाज में अच्छी पकड़ है। उन्होंने कहा कि दोनों नेता गौतमबुद्ध नगर उम्मीदवार डॉ. महेंद्र नागर के समर्थन में अलग-अलग रैलियों को संबोधित करने जा रहे हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक, यादव 19 अप्रैल को बुलंदशहर के एमएस इंटर कॉलेज सिकंदराबाद में एक रैली को संबोधित करेंगे।
हालांकि पायलट का दौरा तय है, जल्द ही उनकी रैली को लेकर तारीख फाइनल होने की उम्मीद है। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि गठबंधन (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक या ओबीसी, दलित और अल्पसंख्यक)” राजनीति पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और यादव समुदाय के उम्मीदवारों पर सभी दांव लगाने से बच रहे हैं। समाजवादी पार्टी जिन 62 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, उनमें से 57 सीटों पर उसने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और अब तक केवल चार सीटें यादव समुदाय से हैं।
गौतमबुद्ध नगर में चुनाव प्रचार के लिए पायलट को लाकर, भारतीय गठबंधन का लक्ष्य ग्रेटर नोएडा से उनका अधिकतम “कनेक्शन” बनाना है। गठबंधन के सूत्रों ने कहा कि पायलट का पैतृक गांव ग्रेटर नोएडा में वैदपुरा है और जिले में उनकी रैली को गुर्जरों के बीच से भारत गठबंधन के लिए वोट जुटाने के एक बड़े प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर इकबालुर रहमान ने कहा, “उत्तर प्रदेश में सपा अब तक राज्य में जाति की राजनीति को सफलतापूर्वक प्रबंधित करने में सक्षम रही है, लेकिन अगर वे नीतियों, लाभों और सरकारी योजनाओं पर चुनाव लड़ते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि लोग उन्हें वोट देंगे। उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से सपा 63 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. सपा ने गौतमबुद्ध नगर से पूर्व कांग्रेस नेता डॉ. महेंद्र नागर को मैदान में उतारा है।
2022 में सपा में शामिल हुए नागर ने कहा कि भाजपा देश की जनता को गुमराह कर सत्ता में आई है। “वे लोगों का शोषण करने में लगे हुए हैं। चाहे गरीब हों, किसान हों, मजदूर हों, महिलाएं हों, युवा हों या व्यवसायी हों, आज सभी वर्ग परेशान हैं। सरकार खाद्य पदार्थों सहित दैनिक उपभोग की वस्तुओं पर जीएसटी वसूल रही है, जिससे वे महंगी हो गई हैं। नागर ने कहा, डीजल, पेट्रोल आदि की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है।