×
खेल

IPL 2024: कौन किस पर रहेगा भारी? जाने पिच रिपोर्ट और ड्रीम 11 टीम 

IPL 2024 : आईपीएल 2024 का मुकाबला शुक्रवार को LSG और CSK के बीच एकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में 19 अप्रैल को खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वही CSK ने छह मैचों मे से 4 मे जीत हासिल करी।CSK ने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराया था। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 206 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना पाई थी।

लखनऊ सुपर जायंट्स पॉइंट्स टेबल में 6 मैचों में तीन मैच जीत कर 6 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। LSG को पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के खोकर 161 रन बनाए थे। इसके जवाब में KKR ने 26 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य को पुरा कर लिया था।

पिच रिपोर्ट

एकाना की पिच आमतौर पर काफी ड्राई रहती है। इससे स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है और चेज करना मुश्किल हो जाता है। बल्लेबाजों को शुरुआत के ओवर्स में मदद मिलेगी लेकिन बाद में स्पिनर्स को पिच से मदद मिलेगी। कप्तान यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकते हैं। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 152 रन है।

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान व विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, मोहसीन खान, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, यश ठाकुर

चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अंजिक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), समीर रिजवी, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close