×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

गौतमबुद्धनगर में योगी की जनता से अपील, नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनना देखना चाहते है तो महेश शर्मा को भेजे संसद

ग्रेटर नोएडा न्यूज : लोकसभा के दूसरे चरण के लिए होने वाले चुनाव प्रचार के लिए गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बुलंदशहर जिले के ककोड़ में एक जनसभा को संबोधित की। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के पक्ष में हुई जनसभा में मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में नोएडा और सिकंदराबाद के विकास पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आप तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनना देखना चाहते है तो महेश शर्मा को भी जीताकर संसद भेजना होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि सिकंदराबाद जेवर के नजदीक है। गौतमबुद्धनगर क्षेत्र के जेवर में एशिया का सबसे बड़ा जेवर एयरपोर्ट बनने जा रहा है। इस एयरपोर्ट से देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था सुधरेगी। साथ ही जेवर एयरपोर्ट का सबसे ज्यादा फायदा सिकन्द्राबाद, खुर्जा, ग्रेटर नोएडा के लोगों को मिलेगा। इस क्षेत्र में मेट्रो, रेपिड रेल, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, लॉजिस्टिक हब भी डॉ. महेश शर्मा के क्षेत्र में बनने जा रहे है। इसमें लाखों युवाओं को रोगजार मिलेगा। उन्होंने कहा कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में बिल्डर और बॉयर्स की समस्या को भाजपा सरकार ने हल कराया है। इससे हजारों बॉयर्स को फायदा हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार गरीब परिवारों को मुफ्त में ईलाज करा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास के इतने काम हुए जितने कामों की किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। अगर कोई सांसद और विधायक पत्र लिखकर भेजता है तो भाजपा सरकार उनके इलाज का पैसा सीधा उनके जन—धन खाते में भेज देती है, ताकि कोई बगैर उपचार के नहीं रहे सके। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार का चुनाव नेशन फस्ट बनाम परिवार फस्ट का चुनाव है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 140 करोड़ का पूरे राष्ट्र का परिवार है। दूसरी तरफ सपा तथा बसपा के लोगों के लिए केवल अपना परिवार है। अब जनता को तय करना है कि वें जनता किसके साथ है। जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री ने गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से प्रत्याशी डॉ.महेश शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close