उत्तर प्रदेश
शाहीन बाग का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने दाखिल की याचिका
दिल्ली। यहां के शाहीनबाग में अवैध बस्तियों को हटाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। अवैध झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने याचिका दाखिल की। याचिका में कहा गया है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण ने अवैध रूप से बनी झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने की योजना बनाई है। याचिका में कहा गया है कि 4 मई को संगम विहार में इमारतों पर बुलडोजर चलाया गया था। इसके पीछे ये बताया गया था कि ये इमारतें अवैध रूप से बनी हुई हैं। ओखला शाहीन बाग में भी ऐसा ही करने की योजना बनाई गई है।