IPL 2024 : BCCI ने मैच के बाद केएल और गायकवाड़ पर लगाया लाखों का जुर्माना, आखिर क्यों….
IPL 2024: चेन्नई और लखनऊ के मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के कप्तानों का लाखों रुपये का जुर्माना लगाया, ऐसा क्या हुआ जिसके चलते राहुल और ऋतुराज को लाखों रुपये गंवाने पड़े। जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट…
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नाई सुपरकिंग्सव के कप्तायनों पर धीमी ओवर गति के लिए भारी जुर्माना लगाया है BCCI ने केएल राहुल और रुतुराज गायकवाड़ पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ”लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्ताेन केएल राहुल पर लखनऊ के भारत रत्नक श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेकडियम 34वें मैच में धीमी ओवर गति रखने के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
मतलब, चेन्नई और लखनऊ दोनों ही टीम स्लो ओवर रेट का शिकार बनी और कप्तान होने के नाते ऐसा ना हो इसकी पूरी जिम्मेदारी केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ की थी। दोनों टीमों के कप्तानों को जुर्माने के तौर पर 12-12 लाखर रुपये गंवाने पड़े हैं।
राहुल और ऋतुराज पर पहली बार स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगा
केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ पर अभी 12-12 लाख रुपये का ही फाइन लगा है क्योंकि ये स्लो ओवर रेट से जुड़ा IPL 2024 में दोनों की टीमों की पहली गलती थी। ये गलती अगर ये दोहराते हैं तो इन पर लगा जुर्माना बढ़कर डबल यानी 24 लाख रुपये हो जाएगा। वहीं तीसरी बार ये गलती करने से बैन लगने की नौबत भी आ सकती है।