×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

लोक अदालत की सफलता के लिए अधिकारियों से विचार-विमर्श

लोक अदालत के लाभ बताए, अधिकारियों से प्रचार-प्रसार करने का अनुरोध

नोएडा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशानुसार 14 मई को जिलें में राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने इस अवसर पर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराने के लिए शनिवार को जिले में जिला न्यायाधीश अशोक कुमार सप्तम ने अपने कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला स्तरीय अधिकारियों से विस्तार से विचार विमर्श किया। उन्होंने लोक अदालत के लाभ बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश ने लोक अदालत में वकील पर होने वाला खर्च नहीं लगता है‌। दूसरी ओर न्यायालय शुल्क भी नहीं लगता है। पक्षकारों के मध्य उत्पन्न हुए विवादों का निपटारा आपसी सहमति और सुलह से हो जाता है। मुआवजा व हर्जाना आदेश के बाद जल्द मिल जाता है। यहां तक कि पुराने मुकदमों में लगा न्यायालय शुल्क वापस मिल जाता है। किसी भी पक्षकार को दंडित नहीं किया जाता। लोक अदालत द्वारा पक्षकारों को न्याय आसानी से मिल जाता है। लोक अदालत का अवार्ड अंतिम होता है, जिसके खिलाफ किसी न्यायालय में अपील नहीं होती। लोक अदालत में किस प्रकार के मामलों का निपटारा होगा इस संबंध में जनपद न्यायाधीश ने जानकारी बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी संबंधी मामले, वैवाहिक एवं पारिवारिक झगड़े, दाखिल खारिज, भूमि के पट्टे, बेगार श्रम संबंधित मामले, शमनीय प्रकृति के फौजदारी मामले, बैंक ऋण संबंधित मामले, राजस्व संबंधी मामले, वन भूमि संबंधी मामले, भूमि अर्जन से संबंधित मामले, मोटर वाहन दुर्घटना मुआवजा संबंधित दावे आदि का निराकरण राष्ट्रीय लोक अदालत में संभव होता है। उन्होंने अधिकारियों का आह्वान किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। इस संबंध में अधिकारी अपने-अपने स्तर पर अधिक से अधिक निरंतर प्रचार प्रसार करेंगे तो जनमानस राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिकतम लाभ उठाकर अपने वादों का निस्तारण सुनिश्चित करा सकेंगे। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि 14 मई को अधिक से अधिक वादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में संभव कराया जा सके इसके लिए समस्त विभागीय अधिकारी गण अपने-अपने विभाग से संबंधित मामलों एवं प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में माइक्रो प्लान तैयार करते हुए उसे अंतिम रूप प्रदान किया जाए ताकि आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में उनके अधिक से अधिक विभागीय मामले निस्तारित होकर जन सामान्य को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का भरपूर लाभ मिल सके। महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिला जज वेद प्रकाश वर्मा, अपर जिला जज एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी राजीव कुमार वत्स, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के  सचिव जय हिंद कुमार सिंह तथा अन्य न्याय विभाग के अधिकारी गण, नगर मजिस्ट्रेट नोएडा धर्मेंद्र कुमार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंकित कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ललित कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्य लक्ष्मी, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद्र तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close