×
खेलब्रेकिंग न्यूज़

RR vs MI : सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगी रनों की बरसात या गेदबाजों का होगा बोलबाला, जाने कैसा रहेगा पिच का मिजाज? 

RR vs MI: आईपीएल 2024 के मैच में राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस के साथ होगी। दोनों टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।राजस्थान ने अपने आखिरी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को पटखनी दी थी। जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली थी। दूसरी ओर मुंबई ने रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स को हराया था।

राजस्थान-मुंबई के बीच मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन राजस्थान की रॉयल्स अंदाज में आगे बढ़ रही है और उसने अब तक खेले 7 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की है और 12 अंकों के साथ वह अंकतालिका में टॉप पर ही है। वहीं दूसरी ओर 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियन्स (MI) इस सीजन अभी तक टूर्नामेंट में अपने पांव नहीं जमा पाई है। उसे तीन जीत जरूर मिली हैं, जिसके चलते वह 6 अंकों के साथ अंकतालिका में 7वें पायदान पर है।

कैसी खेलती है जयपुर की पिच?

राजस्थान रॉयल्स का ये आखिरी होम मैच होगा। सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच से इस सीजन में बल्लेबाजों को काफी मदद मिली है। हालांकि इस सीजन में कोई भी टीम यहां 200 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी है, लेकिन सबसे छोटा स्कोर 173 रहा है। सवाई मानसिंह स्टेडियम ने अब तक आईपीएल में कुल 55 मैचों की मेजबानी की है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 20 मैचों में जीत का स्वाद चखा है ऐसे में पिच एक बार फिर बल्लेबाजी के लिए मददगार साबित हो सकती है। दूसरी ओर इस पिच पर उन गेंदबाजों को सफलता मिलती है जो गेंदबाजी में मिश्रण करना जानते हैं, पारी के आखिरी ओवर में धीमी गति की गेंदें काफी कारगर साबित होती है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close