×
खेलब्रेकिंग न्यूज़

PBKS vs GT: गुजरात ने पंजाब को तीन विकेट से हराया… साईं किशोर बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

PBKS vs GT : पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का मुकाबला खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पंजाब ने गुजरात को 143 रनों का लक्ष्य सौपा। गुजरात ने पंजाब को तीन विकेट से हराया ।

गुजरात ने पंजाब को तीन विकेट से मात दी। 

गुजरात टाइंटस ने रविवार को खेले गए मैच में पंजाब किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ गुजरात के खाते में आठ अंक हो गए हैं। वह छठे स्थान पर है। वहीं, पंजाब किंग्स चार अंकों के साथ नौवें स्थान पर आ गई है। गुजरात की इस जीत में राहुल तेवतिया का अहम योगदान रहा। उन्होंने 36 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को इस सीजन की चौथी जीत दिलाई।

पंजाब ने जो लक्ष्य दिया था 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी हुई थी। ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी हुई। अर्शदीप सिंह ने टीम को पहला झटका दिया। उन्होंने साहा को आउट किया। वह 13 रन बनाने में कामयाब हुए। वहीं, गिल 35 रन बनाकर लौटे। इस मैच में साई सुदर्शन ने 31 रन बनाए। वहीं, डेविड मिलर चार, अजमतुल्लाह उमरजई 13, शाहरुख खान तीन रन बनाकर आउट हुए। साई किशोर बिना खाता खोले लौट गए।

हर्षल पटेल के साथ ही लिविंगस्टन ने भी ढाया कहर

गेंदबाजी में पंजाब की तरफ से हर्षल पटेल जबर्दस्त लय में नजर आए। उन्होंने 3 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए महज 15 रन खर्च कर 3 विकेट लिए, लेकिन वह भी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे।वही, मुकाबले में दूसरे सफल गेंदबाज इंग्लिश ऑलराउंडर खिलाड़ी लियम लिविंगस्टन भी रहे। उन्होंने 4 ओवरों में 19 रन खर्च करते हुए 2 विकेट हासिल किए। पटेल ने गुजरात के जिन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया उनमें अजमतुल्लाह ओमरजाई, शाहरुख खान और राशिद खान का नाम शामिल रहा।

साईं किशोर रहे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

पंजाब किंग्स के खिलाफ गेंदबाजी में गुजरात के स्पिनर साईं किशोर का जलवा बेहतरीन रहा उन्होंने टीम के लिए उम्दा गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 4 विकेट प्राप्त किए। यही वजह रही कि विपक्षी टीम 142 रन पर ढेर हो गई। मुल्लांपुर में उम्दा गेंदबाजी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है। साथ ही उनके अलावा नूर अहमद और मोहित शर्मा ने भी 2-2 विकेट चटकाए। वहीं राशिद खान को 1 विकेट ही ले पाए थे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close