IPL2024 : चेन्नई में आएगा रनों का सैलाब या कैसा खेलगी चेपॉक की पिच… यह हैं ड्रीम 11
IPL2024: आईपीएल के मैच चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स का यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। लास्ट मैच में लखनऊ ने अपने होम ग्राउंड पर सीएसके को 8 विकेट से मात दी थी। केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 82 रन जड़े थे जबकि क्विंटन डिकॉक का बल्ला भी खूब बोला था। चेपॉक के मैदान पर चेन्नई पिछली हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। चेन्नई और लखनऊ के पास बेहतरीन खिलाड़ियों की भरमार है, ऐसे में इस मुकाबले के लिए ग्यारह प्लेयर्स को चुनना काफी मुश्किल काम है। आइए आपको बताते हैं उन 11 प्लेयर्स के
चेपॉक की पिच रिपोर्ट
चेन्नई के एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम के ग्राउंड पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। गेंद बल्ले पर फंसकर आती है और बाउंड्री के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता। एम ए चिदंबरम स्टेडियम में कुल 110 मैच खेले गए है, जिसमें से 65 मैच एक टीम ने जीते, जबकि 45 मैच में टीम को हार झेलनी पड़ी। आईपीएल के इस मैदान पर कुल 76 मैच खेले गए है, जिसमें मेजबान टीम ने 51 मैच जीते, जबकि मेहमान टीम ने 25 मैच जीते।
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना