ग्रेटर नोएडा : प्रत्याशी और पार्टी कार्यकर्ता अब 48 घंटे नहीं कर सकेंगे यह काम, मतदान केंद्र पर मोबाइल के अलावा यह चीजें ले जाने पर रोक
ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर आज शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया है। निर्वाचन क्षेत्र में मतदान समाप्ति के बाद 48 घंटे की अवधि में राजनैतिक दलों, उनके प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों द्वारा प्रचार संबंधी सम्पूर्ण गतिविधियां समाप्त हो जाएगी। 48 घंटे के दौरान किसी भी प्रकार की चुनाव प्रचार संबंधी गतिविधियॉ संचालित नहीं होगी। सभी राजनैतिक दलों के बाहरी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद निर्वाचन क्षेत्र में मौजूदगी प्रतिबंधित रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि मतदान समाप्त होने से पूर्व के 48 घंटे की अवधि में 24 अप्रैल छह बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। चुनाव प्रचार अभियान की समाप्ति के बाद निर्वाचन क्षेत्र के सभी सहायक रिटर्निग ऑफिसर यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी बाहरी राजनैतिक पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस दौरान निर्वाचन क्षेत्र छोड़ दें। इसके लिए मतदान से पहले चुनाव प्रचार पर रोक संबंधी आयोग के निर्देश को सभी राजनैतिक दलों, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों और उनके एजेंटों के ध्यान में लाना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने मतदान के दिन मतदान केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन, वायरलेस सेट आदि ले जाने पर रोक लगा दी है, जबकि पीठासीन अधिकारी अपने फोन साइलेंट मोड में ले जा सकेंगे। आवश्यकता पड़ने व आपात स्थिति में केवल सेक्टर अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के साथ संचार के लिए उपयोग कर सकेंगे।