×
खेल

SRH vs RCB: सनराइजर्स हैदराबाद की आरबीसी से होगी टक्कर, ये बनेंगे मैच विनर?

SRH vs RCB: आईपीएल 2024 का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हैदराबाद में मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें पहले भी इस सीजन में भिड़ चुकी हैं, जिसमें हैदराबाद को जीत मिली थी।

दोनों ही टीमें यह मैच जीत कर पॉइंट्स टेबल पर अपनी जगह मजबूत करने के इरादे से उतरेगी। जहां आरसीबी (RCB) अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में महज एक मैच ही अपने नाम कर सकी है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 5 मैच जीत चुकी है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आरसीबी के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।

कैसी होगी हैदराबाद की पिच? 

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। इस मैदान पर चौके-छ्क्कों की बरसात होती है। इस कारण यह भी है कि यह ग्राउंड छोटा है। इस सीजन में हैदराबाद की टीम इस मैदान में 277 रन का बड़ा स्कोर भी बना चुकी है। हैदराबाद के इस स्टेडियम में अब तक आईपीएल के कुल 73 मैच खेले गए हैं. जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 32 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 41 मैचों में जीत दर्ज की है। इस मैदान में एक दिलचस्प आंकड़ा यह भी है कि यहां टॉस हारने वाली टीम ने ज्यादा मैचों को जीता है। इस स्टेडियम में खेले गए मैचों में टॉस हारने वाली टीम ने 47 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि, टॉस जीतने वाली टीम ने सिर्फ 26 मैच अपने नाम किए हैं। यहां का हाईएस्ट स्कोर 277 जबकि लोवेस्ट स्कोर 80 है।

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close