×
bollywood masalaबॉलीवुड मसालाब्रेकिंग न्यूज़

Ruslaan Movie: आयुष शर्मा की फिल्म ‘ ‘रुस्लान” की स्क्रीनिंग, जहां सलमान समेत कई सेलेब्स ने शिरकत की

Ruslaan Movie: आयुष शर्मा की फिल्म ‘रुस्लान’26 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे गई है फिल्म रिलीज के करीब 22 दिन पहले एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। ‘ ‘रुस्लान” के सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले बीती शाम फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी।

जहां सलमान खान समेत कई सेलेब्स ने शिरकत की थी। ‘रुस्लान’की स्पेशल स्क्रीनिंग पर सलमान खान ने स्वैग के साथ एंट्री ली थी। ‘रुस्लान’की स्पेशल स्क्रीनिंग पर आयुष शर्मा, पत्नी अर्पिता के साथ ट्विनिंग करके पहुंचे थे। आयुष शर्मा ने ग्रे टी-शर्ट के साथ ब्लैक जैकेट और ब्लैक पैंट कैरी की थी। तो अर्पिता ब्लैक कलर के ब्रांडेड को-अर्ड सेट में नजर आईं।

‘रुस्लान’ कितने की ओपनिंग करेगी?

अब तक आयुष शर्मा की फिल्में आती थीं तो उन्हें सलमान खान के बहनोई के तौर पर ही देखा जाता था लेकिन आयुष शर्मा अपनी इस छवि को तोड़ेंगे और अपनी बेमिसाल एक्टिंग से खुद को साबित करने में कामयाब होंगे। फिल्म ‘रुस्लान’ का ट्रेलर लोगों को पसंद आया और उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म पहले दिन अच्छा बिजनेस कर सकती है। आयुष शर्मा इस बार सलमान खान के प्रोडक्शन से बाहर की फिल्म कर रहे हैं तो ये उन्हें खुद को साबित करने का अच्छा मौका है।

वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स ने ये भी बताया गया है कि ये फिल्म 2024 की बिगेस्ट ओपनर बन सकती है। अब फिल्म पहले दिन कितने का कलेक्शन करेगी इसके लिए आपको एक दिन का और इंतजार करना होगा। बता दें, फिल्म ‘रुस्लान’ का निर्देशन करण भुटानी ने किया है और इसका प्रोडक्शन के के राधामोहन ने संभाला है। फिल्म में आयुष शर्मा, सुश्री मिश्रा, विद्या मालदवे, जगपती बाबू जैसे कलाकार नजर आएंगे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close