Noida Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2 Live: गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर कुल इतने प्रतिशत मतदान
नोएडा : देश की राजधानी दिल्ली से सटी यूपी की गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) लोकसभा सीट VVIP सीट कहलाती है. यहां से बीजेपी के महेश शर्मा मौजूदा सांसद हैं. इस बार भी बीजेपी ने उनको मैदान में उतारा है. महेश शर्मा का मुकाबला सपा के महेंद्र सिंह नागर और बसपा के राजेंद्र सिंह सोलंकी से है।
Noida Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2 Live: नोएडा लोकसभा सीट पर कुल प्रतिशत मतदान हुआ । दूसरे चरण में गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर वोटिंग आज संपन्न हुई।
नोएडा में शाम 5 बजे तक 51.60 प्रतिशत मतदान
यूपी की VVIP गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. शाम पांच बजे तक 51.60 प्रतिशत मतदान हुआ है. अगर विधानसभा वार बात की जाए तो नोएडा में 45.69%, दादरी में 50.8%, जेवर में 52.97%, सिकंदराबाद में 58.65% और खुर्जा में 56.98% प्रतिशत मतदान हुआ है.
नोएडा में दोपहर 3 बजे तक 44.01 प्रतिशत मतदान
गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 03:00 बजे तक 44.01 प्रतिशत मतदान हुआ है. विधानसभा वार अगर देखा जाए तो नोएडा में 40.02%, दादरी में 43.94%, जेवर में 44.4%, सिकंदराबाद में 48.64% और खुर्जा में 47.07% मतदान हुआ है.
दोपहर 1 बजे तक 36.06 प्रतिशत वोटिंग
गौतमबुद्धनगर (नोएडा) लोकसभा में दोपहर 1 बजे तक 36.06 प्रतिशत वोटिंग हुई है. यहां सभो पोलिंग बूथों पर मतदान जारी है. यहां की सिकंदराबाद विधानसभा में सबसे ज्यादा 39.71% वोटिंग हुई है. नोएडा में 32.46%, दादरी में 36.43%, जेवर में 37.22% वहीं, खुर्जा विधानसभा में 37.69 फीसदी मतदान हो गया है.