GT vs RCB: नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगी छक्कों की बरसात या गेंदबाज का बोलबाला, आईए जाने रिपोर्ट….
GT vs RCB:आईपीएल 2024 के मैच में गुजरात टाइटंस की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होगी। गुजरात और आरसीबी के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार साढ़े तीन बजे से रोमांचक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी ने अपने आखिरी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी दी थी। वहीं, गुजरात को लास्ट गेम में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों रोमांचक मैच में 4 रन से हार झेलनी पड़ी थी। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आरसीबी को गुजरात के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।दिल्ली के खिलाफ हार झेलने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम अपने होम ग्राउंड पर आरसीबी की मेजबानी करेगी। गुजरात ने 9 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है।
क्या कहती है अहमदाबाद की पिच?
गुजरात और आरसीबी के बीच रोमांचक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अहमदाबाद के इस मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है और शॉट लगाना काफी आसान रहता है। हालांकि, बाउंड्री बड़ी होने की वजह से इस ग्राउंड पर स्पिनर्स विकेट निकालने में सफल रहते हैं। इसके साथ ही स्पिनर्स को पिच से थोड़ी बहुत मदद भी मिलती है।नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम ने अब तक आईपीएल में कुल 31 मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 14 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, रनों का पीछा करने वाली टीम ने 17 मैचों में मैदान मारा है।