×
ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा: पंचशील ग्रीन्स दो के निवासियों ने मेंटेनेस के खिलाफ काटा हंगामा, ज़िला पंचायत अध्यक्ष का रिश्तेदार है बिल्डर

ग्रेटर नोएडा: पंचशील ग्रीन्स 2 के परेशान रेजिडेंट ने बिल्डर द्वारा अनावश्यक रूप से मेंटेनेंस शुल्क पर लेट पेमेंट फीस लगाए जाने का विरोध करते हुए मेंटेनेंस ऑफिस का घेराव किया और बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
रविवार को पंचशील ग्रीन्स 2 सोसाइटी में रेजिडेंट्स ने जमकर प्रदर्शन किया।सोसाइटी को लोगों ने आरोप लगाया कि मेंटेनेंस शुल्क पर लेट पेमेंट फीस चार्ज लगाया गया। उसको लेकर लोगों ने शिकायत की, लेकिन कोई भी ठोस जवाब नही मिला। सोसाइटी के अंदर ही नारेबाजी करते हुए पंचशील ग्रुप के सीईओ अंकुर नागर से मिलने के लिए उसके ऑफिस में चले गए।
लोगों की नाराजगी इस बात को लेकर है कि मेंटेनेंस के एवज में जो पैसा जमा कर रहे हैं, उसको बिल्डर लेट पेमेंट फी( LPF) में एडजस्ट कर दे रहा है और आए दिन लोगों के बिजली कनेक्शन बिना किसी को बताए चुपचाप काट देता है। क्योंकि निवासियों के अनाप-शनाप बैलेंस को उनके लेजर में दिखाया हुआ है, जिससे निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बिल्डर की मनमानी एवं तानाशाही

बिल्डर हर रोज अपनी मनमानी एवं तानाशाही फैसलो से निवासियों को परेशान करता रहता है। लोगों के घरों में लगे हुए बिजली काटने का अधिकार नहीं है तथा बिजली एवं पानी को मूलभूत अधिकार देश की सर्वोच्च अदालत ने भी माना है । उसके बाद भी इस बिल्डर के ऊपर किसी का कोई खौफ नहीं है।

अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन का नहीं हुआ गठन

उन्होने कहा कि लगभग छह वर्ष बीत जाने के बाद भी ना सोसाइटी में अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन बनाने की पहल बिल्डर कर रहा है ना सोसाइटी मेनटेन कर रहा है । यहां तक की उल्टा लोगों को तंग करता रहता है। बिल्डर बार-बार यह कहता है कि सोसाइटी मेंटेनेंस में उसे घाटा लग रहा है, जिसपर लोगों का कहना है कि यदि बिल्डर को घाटा लग रहा है तो वह मेंटेनेंस छोड़कर क्यों नहीं चला जाता है? आखिर छह साल के मेंटेनेंस की ऑडिट रिपोर्ट बिल्डर क्यों नहीं निवासियों के साथ साझा करता है?
निवासियों का तो यहां तक कहना है कि आखिर योगी राज में भी बिल्डरों पर लगाम अब तक क्यों नहीं लग पाई है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close