India T 20 Team Squad world 2024 : टी20 विश्व कप के लिए के खिलाड़ीयो का चयन शुरु, बीसीसीआई की मीटिंग के बाद हो सकता है टीम का ऐलान
India T 20 Team Squad world 2024: अजीत अगरकर की अगुआई वाली राष्ट्रीय चयन समिति अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप की 15 सदस्यीय भारतीय टीम को अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार को अहमदाबाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह से मुलाकात कर रही है। हालांकि, टीम की आधिकारिक घोषणा एक दिन बाद यानी एक मई को हो सकती है। बीसीसीआई सचिव सीनियर सेलेक्शन कमिटी (पुरुष) के कोऑर्डिनेटर हैं और उनके अपनी पॉलिटिकल कमिटमेंट्स में व्यस्त होने के कारण यह समझा जाता है कि बैठक अहमदाबाद में होगी।
1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले ICC टी20 वर्ल्ड कप के लिए आज भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो सकता है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम यह टूर्नामेंट खेलेगी।
टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के लिए आज का दिन बेहद खास है। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्टर्स कमिटी जून में शुरू होने वाले ICC टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में यह टूर्नामेंट 1 जून से शुरू होगा, जबकि इसका खिताबी मैच 29 जून को होना है।
ऐसा हो सकता है स्क्वॉड
रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप मिशन के लिए जाएगी। विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल का चुना जाना तय है। इनके अलावा मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को रखा जा सकता है। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत का खेलना तय है। दूसरे विकेटकीपर के लिए संजू सैमसन और केएल राहुल के बीच कड़ी टक्कर है। वहीं, शिवम दुबे पर भी सेलेक्टर्स की नजरें रहने वाली हैं। रिंकू सिंह भी स्क्वॉड में अपनी जगह पक्की करते नजर आ रहे हैं।
हार्दिक पांड्या को लेकर क्या फैसला लिया जाएगा, यह भी देखने वाली बात होगी। कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की जगह पक्की है। अर्शदीप सिंह को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया जा सकता है। युजवेंद्र चहल को भी स्क्वॉड में रखा जा सकता है, जोकि आईपीएल में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।
इस बार क्या खत्म होगा ICC ट्रॉफी का इंतजार?
भारत 2007 के बाद से कोई भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सका है। सिर्फ यही नहीं, 2013 के बाद से भारत के खाते में कोई ICC ट्रॉफी भी नहीं आई है। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी की निगाहें आगामी टूर्नामेंट जीतकर ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म करना चाहेगी। भारत इस टूर्नामेंट में 5 जून से अपने अभियान की शुरुआत करेगा। यह मैच आयरलैंड से होना है। वहीं, दूसरे मैच में भारत की भिड़ंत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होनी है। यह मैच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा।