विधानसभा के गेट पर खालिस्तान का झंडा लगा मिला
सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर दी चेतावनी
धर्मशाला। कभी दिल्ली में धरने के दौरान खालिस्तान के समर्थन में नारे लगे तो कभी पंजाब क पटियाला में। पंजाब में तो कई जिलों में खालिस्तान के समर्थन में नारे लगे लेकिन वहां की सरकार मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रही। यहां तक कि कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान पुल पर धरना देकर उनका रास्ता बाधित कर दिया गया था। आरोप लगा कि रास्ता बाधित करने वाले खालिस्तान के समर्थक थे। फिर भी उनका कुछ नहीं हुआ। अब खालिस्तान समर्थक हिमाचल प्रदेश तक पहुंच गए हैं। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बने हिमाचल प्रदेश विधानसभा की गेट के बाहर खालिस्तान के झंडे लगे मिले हैं। इसके बाद कवि कुमार विश्वास ने इस पर ट्वीट कर कहा कि देश मेरी चेतावनी को याद रखे। पंजाब के वक़्त कहा था, उसकी अब इस दूसरे प्रदेश पर नज़र है। मैंने पहले भी चेताया था, फिर कह रहा हूँ।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में सर्दियों के दिनों में विधानसभा की बैठक शिमला के बजाय धर्मशाला में होती है। बकायदा विधानसभा का निर्माण किया गया है। यहां विधानसभा की बैठक में भाग लेने के लिए प्रदेश भर सभी विधानसभाओं से चुने गए विधानसभा के सदस्य भाग लेते हैं। विधानसभा के गेट पर खालिस्तान के झंडे मिलने से कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है।