पंचायत का सीजन 3 जल्द ही रिलीज होने वाला है, इस दिन आ रहे है सचिव जी मिलने, जाने कब और कहां….
पंचायत 3 : जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता की वेब सीरीज पंचायत के दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही सीजन्स बेहद शानदार रहे हैं. सीजन 3 का फैंस का इंतजार हुआ खत्म। रिलीज की डेट हुई अनाउस है।
जितेंद्र और नीना गुप्ता ने साथ में कई वेब सीरीज और फिल्मों में काम किया है। इनमें से एक सीरीज पंचायत थी। पंचायत अमेजॉन प्राइम की पॉपुलर वेब सीरीज में से एक है। इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही हिट रहे हैं। पंचायत के तीसरे सीजन को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट थी। जब से इसकी अनाउंसमेंट हुई थी तब से फैंस इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे है। अब ये इंतजार खत्म होने जा रहा है। पंचायत 3 की रिलीज डेट सामने आ गई है।
अमेजॉन प्राइम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके इसकी रिलीज डेट की जानकारी दे दी है। जिसके बाद से फैंस खूब एक्साइटेड दिख रहे हैं। पंचायत 3 अमेजॉन प्राइम पर 28 मई को रिलीज होने जा रही है। अमेजॉन प्राइम ने पंचायत का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ‘आपने लौकी आगे बढ़ाई और हम आपका इनाम अनलॉक करते हैं।
पंचायत की कहानी कि बात करें तो इसकी कहानी फुलेरा गांव के वातावरण यानी वहां की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यहां जितेंद्र कुमार पंचायत मे काम करने के लिए आते हैं। शहर का लड़का कैसे गांव में आकर तालमेल बिठाने की कोशिश करता है साथ ही गांव से निकलने के लिए वो दूसरी नौकरी के लिए पढ़ाई भी करता है।