crimeउत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

कुत्ते के बच्चे को काटने पर नोएडा की इस सोसाएटी में महासंग्राम, आधी रात को थाने में भीड़ ने किया हंगामा 

नोएडा : नोएडा की सेक्टर-70 की एक सोसाइटी में छह साल के एक बच्चे को कुत्ते ने काट लिया। घटना के बाद सोसाइटी के लोग आक्रोशित हो गए और थाने पर हंगामा किया। देर रात डॉग लवर्स भी थाने पहुंच गए और दोनों पक्षों ने थाने पर हंगामा किया।

पैन ओएसिस सोसाइटी में कुत्ते ने बच्चे को बनाया शिकार 

सेक्टर 70 की पैन ओएसिस सोसाएटी में कुत्ते ने रोनाव पुत्र पुलकित जैन को शिकार बनाया। कुत्ते के काटने से बच्चा घायल हो गया। सोसाइटी के लोग आवारा कुत्ते हटाने की लम्बे समय से मांग कर रहे थे। गुरुवार को घटना के बाद लोगों का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने कुत्ते हटाने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। लोग फेज तीन थाने पहुंच गए और कुत्ते हटाने की मांग करने लगे। पुलिस ने लोगों को समझाया लेकिन पुलिस ने लोगों को यह कहकर शांत किया कि नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों से सुबह वार्ता करेंगे और समस्या का समाधान किया जायेगा।

डॉग लवर्स भी पहुंचे थाने 

सोसाइटी से डॉग हटाने की बात जब डॉग लवर्स को लगी तो लवर्स का एक समूह भी थाने पहुंच गया और

पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों में हंगामा हुआ। डॉग लवर्स ने पुलिस को चेतावनी दे डाली कि वह किसी भी कीमत पर कुत्तों को सोसाइटी से हटाने नहीं देंगे।

घटना के बाद भी प्राधिकरण से नहीं पहुंची कोई टीम 

सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि घटना के बाद भी कोई भी नोएडा प्राधिकरण का कर्मचारी सोसाइटी में नहीं पहुंचा है। सोसाइटी के लोगों ने जिलाधिकारी से समस्या का समाधान करने की मांग की है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close