सपा का आरोप, गलगोटिया यूनिवर्सिटी में चल रही आपत्तिजनक गतिविधियाँ, छात्रों को प्रदर्शन में भेजने पर जाँच की माँग को लेकर किया प्रदर्शन
नोएडा न्यूज : समाजवादी छात्रा सभा के कार्यकर्ताओं ने गलगोटिया यूनिवर्सिटी के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन किया । सपा के कार्यकर्ताओ का आरोप है कि बीजेपी को फायदा पहुंचने में गलगोटिया यूनिवर्सिटी लगी है।
Congress के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में शामिल हुए थे यूनिवर्सिटी के छात्र
कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय दिल्ली पर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था । छात्रों को प्रदर्शन के विषय की जानकारी नहीं थी । इसी मुद्दे को लेकर आज ग्रेटर नोएडा में समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया ।
नोएडा छात्र सभा के जिला अध्यक्ष मोहित नागर ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी छात्रों का अपने फ़ायदे के लिए प्रयोग कर रही है । समाजवादी छात्र सभा ने आज यूनिवर्सिटी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया । सपा के कार्यकर्ताओ को रोकने में भारी पुलिस बल लगाया गया था ।
ये है पूरा मामला
गलगोटिया यूनिवर्सिटी के इस गलत व्यवहार के कारण उच्च स्तरीय जांच कर यूनिवर्सिटी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। इसके चलते समाजवादी पार्टी ने यूनिवर्सिटी के खिलाफ प्रदर्शन किया है। गलगोटिया यूनिवर्सिटी गौतमबुद्ध नगर कि जानी मानी यूनिवर्सिटी में आती है जहां बाहर से भी देश-विदेश से लोग पढ़ने के लिए आते है।आरोप यह है कि तीन दिन पहले ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जो कि चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए था l
मौके पर मौजूद मीडिया ने जब छात्रों से सवाल जवाब किये तो पता चला कि छात्रों को यूनिवर्सिटी द्वारा बसों में भरकर यहां लाया गया था और उन्हें इस विषय की कुछ भी जानकारी नहीं थी l यहां तक कि वह जो हाथों में तख्तियां पकड़े हुए थे उन पर लिखे नारों के अर्थ के बारे मे भी उन्हें नही पता था l