SRH vs LSG : हैदराबाद और लखनऊ के बीच होगी भिंडत, अभिषेक और हेड की जोड़ी पर टिकी होगी सबकी नजरे
SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हैदराबाद में मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने हैं।
आईपीएल 2024 में मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हैदराबाद की पिच में खेला जाएगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस मैच से ही दोनों में से किसी एक के प्लेऑफ में जाने का रास्ता साफ हो सकता है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर महत्वपूर्ण 2 अंक जुटाने की कोशिश करेंगी और प्वॉइंट्स टेबल पर अपनी जगह मजबूत करेंगी।
पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। इस मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात होती है। इस कारण यह भी है कि यह ग्राउंड छोटा है। इस सीजन में हैदराबाद की टीम इस मैदान में 277 रन का बड़ा स्कोर भी बना चुकी है। ऐसे में आज के मैच में भी जमकर रन बरसने की उम्मीद जताई जा रही है।
हेड टू हेड
हैदराबाद के इस स्टेडियम में अब तक आईपीएल के कुल 75 मैच खेले गए हैं। जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 34 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 41 मैचों में जीत दर्ज की है। इस मैदान में एक दिलचस्प आंकड़ा यह भी है कि यहां टॉस हारने वाली टीम ने ज्यादा मैचों को जीता है। सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक 3 मैच खेले जा चुके हैं। इसमें सनराइजर्स हैदराबाद को तीनों ही मैचों में हार मिली है। जबकि एलएसजी की टीम तीनों मैच अपने नाम करने में कामयाब रहेगी। ऐसे में हैदराबाद एलएसजी के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
अभिषेक और हेड की जोड़ी मचाएगी धमाल?
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने आईपीएल में अब तक खूब धमाल मचा चूंकि है। दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से तूफानी रन देखने को मिले हैं। आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में ट्रेविस हेड ने नौ चौकों और आठ छक्कों की मदद से 41 गेंदों में 102 रनों की आतिशी शतकीय पारी खेली थी और अभिषेक शर्मा के साथ सिर्फ़ 8.1 ओवरों में 108 रन जोड़े थे। ऐसे में आज एक बार फिर प्रशंसकों की निगाहें इन दोनों सलामी बल्लेबाजों पर टिकी होंगी।