×
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिवाराणसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन किया दाखिल, बाबा काल भैरव का भी लिया आशीर्वाद

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन से पहले बाबा काल भैरव का भी पीएम ने आशीर्वाद लिया। इससे पहले साल 2014 और 2019 में वाराणसी से वह चुनाव जीत चुके हैं।

नामांकन से पहले बाबा काल भैरव से लिया जीत का आशीर्वाद
नामांकन दाखिल करने से पहले पीएम मोदी काल भैरव मंदिर पहुंचे और बाबा काल भैरव से जीत का आशीर्वाद लिया। नामांकन के दौरान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत विभिन्न केंदीय मंत्री और 12 राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे।

नामांकन के बाद ये है कार्यक्रम
नामांकन के बाद पीएम मोदी रुद्राक्ष में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे।प्रधानमंत्री के नामांकन को लेकर गोदौलिया चौक पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने यूपी पार्टी प्रमुख अजय राय को वाराणसी से मैदान में उतारा है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close