उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जल्द सुधरेगी परिवहन व्यवस्था, प्राधिकरण को नेफोवा ने सुझाया ये बस रुट

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जल्द बस सेवा शुरू होने की आस जगी है। बायर्स संगठन नेफोवा ने प्राधिकरण को एक बस रुट सुझाया है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो ग्रेनो वेस्ट में जल्द बस सेवा शुरू हो जाएगी।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ग्राम और सोसाइटीज को कवर करने के लिए ये सुझाया रुट
नेफोवा ने ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) के गाँवों और सोसाइटीज को कवर करने के लिए बस मार्ग के बारे में, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एसीईओ के आमंत्रण पर सुझाव दिया। इसके तहत, ग्रेटर नोएडा पश्चिम के क्षेत्र को रेलवे स्टेशन गाजियाबाद, इंटरस्टेट बस डिपो, ऑफिसेस और मेट्रो से जोड़ने का प्रस्ताव दिया गया है।नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि यह सुझाव ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) में यातायात की समस्या कम करने के साथ साथ के लोगों के लिए सुविधाजनक होगा और उन्हें विभिन्न स्थानों तक आसानी से पहुंचने का माध्यम प्रदान करेगा। इससे जनता को सार्वजनिक परिवहन के उपयोग के साथ साथ आर्थिक बचत भी होगी, साथ ही कार्बन उत्सर्जन कम करके पर्यावरण बेहतर बनाने की दिशा में भी योगदान दे सकेंगे। विभिन्न रेजिडेंशियल क्लस्टर जैसे गौरसिटी 1/2, सेक्टर 16, सेक्टर 1, टेक जोन 4, सेक्टर 2 /3, सेक्टर 11/12 इत्यादि के साथ इससे लगे गाँव को विभिन्न कार्यालय क्लस्टर, जैसे विप्रो, डीएलएफ टेक पार्क, सेक्टर 62, वर्ल्ड ट्रेड टावर इत्यादि तथा अन्तर स्टेट बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन इत्यादि के साथ बॉटनिकल गार्डन मेट्रो और सेक्टर 52 मेट्रो को भी जोड़ने का प्रस्ताव दिया गया है।

रुट में आंतरिक परिवहन व्यवस्था का भी रखा ध्यान
इसके साथ साथ रूट के प्रस्ताव में आंतरिक परिवहन व्यवस्था का भी ध्यान रखा गया है। जिससे लोग अपनी सोसाइटी और गाँव से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कार्यालय और शॉपिंग मॉल, तथा दूसरी सोसाएटी में भी आसानी से पहुँच सकें। यह सुझाव ग्रेटर नोएडा पश्चिम के पर्यावरण को और अधिक स्वच्छ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

बैठक में ये रहे मौजूद
प्राधिकरण के साथ बैठक में नेफोवा से दीपांकर कुमार, दिनकर पांडे तथा प्रतिश राय शामिल रहे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close