ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा वन व टू में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे ओएसडी, ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार बीटा वन व टू की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। सेक्टर बीटा टू के निवासियों ने बताया कि कूड़ा गाड़ी वाहन प्रतिदिन नहीं आ रहा है , जिससे सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं है। ओएसडी ने कॉन्ट्रैक्टर मैसर्स ब्लू प्लेनेट इनवायर्नमेंटल सोल्यूशंस को रोस्टर बनाकर रोज कूड़ा उठवाने के निर्देश दिए।
ओएसडी को आई ब्लॉक में मिली गंदगी
सेक्टर बीटा टू के गेट नंबर-5 के पास आई ब्लॉक में गंदगी दिखाई दी। साथ ही सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर जताई नाराजगी। निवासियों ने बताया कि सफाईकर्मी रोज सफाई करने समय से नहीं आते है। इस पर ओएसडी ने दोबारा शिकायत मिलने पर कॉन्ट्रैक्टर मैसर्स साईंनाथ सेल्स एवं सर्विसेज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। वहीं, ओएसडी के अचानक निरीक्षण का असर भी दिखने लगा है।
अधिकारी ने क्या कहा
ओएसडी संतोष कुमार ने कहा है कि शहर की सफाई व्यवस्था को सही बनाने के लिए बिना सूचना दिए निरीक्षण करने का ये अभियान आगे भी ऐसी जारी रहेगा।